गरियाबंद

राजीव लोचन के दर्शन करने आमंत्रण
31-Dec-2023 9:49 PM
राजीव लोचन के दर्शन करने आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 31  दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष व विधायक मोतीलाल साहू से साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर भगवान श्री राजीव लोचन का पीडिय़ा प्रसाद, श्रीफल भेंट किए।

साथ ही श्री संगम राजिम धाम में विराजमान भगवान राजीव लोचन जी के दर्शन करने आमंत्रित किया। भेंट मुलाकात करने साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, संगठन मंत्री तरुण साहू आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट