गरियाबंद

चाकू दिखाकर दबंगई करने वाला गिरफ्तार
18-Dec-2023 4:52 PM
चाकू दिखाकर दबंगई करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 दिसंबर। नवापारा में एक युवक को दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। चाकू लेकर लोगों को डराने निकला था। घूम-घूम कर लोगों से गाली-गलौज कर रहा था। चाकू दिखाकर डरा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़ लिया। जिसे जेल भेज दिया गया है। युवक के पास से बटन वाली धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को आरोपी युवक गणेश पटेल (23) है, जो सोमवारी बाजार नवापारा का रहने वाला है। युवक बटन वाला धारदार चाकू लेकर सोमवारी बाजार के पास मेन रोड में हवा में लगातार चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा था। जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकडक़र पुलिस थाना लाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सडक़ में दबंगई दिखा रहा था। चाकू की नोक पर कुछ गाड़ी वालों को रोकर पैसे की भी डिमांड कर रहा था। हालांकि, पुलिस ने उसे पकडक़र सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की करतूत करने वालों को इससे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट