दुर्ग

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप, पुलगांव वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन
31-Dec-2020 3:29 PM
 अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप, पुलगांव वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन

दुर्ग, 31 दिसंबर। सडक़ चौड़ीकरण के पहले अतिक्रमण हटाने को लेकर माहौल गरमा गया है। पुलगांव वार्डवासी अतिक्रमण हटाने में पीडब्ल्यूडी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

उन्होंने कहा है कि सडक़ के एक ओर चिन्हित चौड़ाई तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जबकि दूसरे ओर सीमित दायरे में ही कार्रवाई की जा रही है। इधर पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने दो टूक कहा है कि सडक़ चौड़ीकरण के दायरे में जितने भी अतिक्रमण आएंगे, सारे हटाए जाएंगे। मिनी माता चौक से अंजोरा तक 6.5 किलोमीटर फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति 56 करोड़ 39 लाख 39 हजार मिली है। तकनीकी स्वीकृति 51 करोड़ 33 लाख 74 हजार है. सिविल कार्य का ठेका बेमेतरा की कंपनी को दी गई है। सिविल कार्य के लिए 39 करोड़ 3 लाख 70 हजार का ठेका दिया गया है। 

प्रस्तावित मार्ग के मध्य में 2 मीटर चौड़ी डिवाइडर बनेगा। इस डिवाइडर के दोनों ओर 7 मीटर डामरीकृत कैरेज वे बनेगा। मार्ग के दोनों ओर 1 मीटर पक्का आरसीसी ड्रेन होगा।
 


अन्य पोस्ट