दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 9 जनवरी। दीपशिखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरडीह ,उतई में प्रतिवर्षानुसार रजत जयंती वर्ष के अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अध्यक्षता दीपशिखा शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रेम लाल सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू, शीतला ठाकुर अध्यक्ष भाजपा मण्डल उतई, धर्मेश बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत डुमरडीह, करण सेन सरपंच ग्राम पंचायत करगाडीह, भुवनेश्वर प्रसाद साहू सरपंच पतोरा रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर तथा छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं चंदन के साथ अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी, पुष्प सज्जा, थाल सज्जा ,सलाद सज्जा, वेस्ट टु बेस्ट का अतिथियों ने अवलोकन कर सराहा।
मुख्यातिथि चंद्राकर ने सभी अभिभावकों अतिथियों एवं विद्यालय परिवार को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी विद्यालय का आईना होता है जिसमें विद्यालय की उपलब्धि एवं बच्चों की प्रतिभा को पालकों तथा अभिभावकों तक पहुँचाने का माध्यम होता है तथा बच्चों की विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि को सराहने एवं सम्मानित करने का अवसर होता है। उन्होंने प्रतिभावान सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए अन्य बच्चों को भी इस योग्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के डायरेक्टर डी एल सिन्हा प्राचार्य के आर सिन्हा प्रधान पाठक एन के चंद्राकर ने अतिथि देवो भव को चरितार्थ करते हुए मुख्य अतिथि का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिह्न से सम्मानित किए।
इस अवसर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए। विद्यालय के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी तथा भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित वेदांत वर्मा एवं राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत बच्चों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। विद्यालय में गठित सदनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महानदी सदन को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ हाउस के सम्मान से नवाजा गया। बेस्ट टीचर के रूप में सुश्री भूमिका साहू अंग्रेजी माध्यम तथा श्री विश्वजीत मुखर्जी हिंदी माध्यम चुने गए तथा बेस्ट स्टूडेंट हिंदी माध्यम से वेदांत वर्मा तथा अंग्रेजी माध्यम से श्रेया शेमुअल चुने गए। विद्यालय से उत्तीर्ण होनहार विद्यार्थी आदित्य चन्द्राकर का सीजीपीएससी 2024 में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चयनित हुआ है। जिसको विद्यालय परिवार एवंअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय दुर्ग से विनोद कुमार सिन्हा मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए अभिभावकों को प्रधानमंत्री से जुडऩे के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम में दुर्ग प्राइवेट एसोसिएशन के पदाधिकारी हरीश साहू , दयाराम साहू, सनद देवांगन, सुशील साहू, दिनेश राजपूत तथा पालक शिक्षक समिति के सदस्य घनश्याम चंद्राकर ,तुलसीदेव, झरना हिरवानी, विद्यासाव, चंदा सिन्हा, लता सिन्हा, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ प्रमोद जैन तथा बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक के के साहू एवं शिक्षिका शरनजीत कौर ने किया।


