दुर्ग

चंद्राकर समाज को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाने का संकल्प
21-Jan-2026 7:51 PM
चंद्राकर समाज को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 21 जनवरी।
चंद्राकर समाज परिक्षेत्र जामगांव एम, सांतरा एव जामगांव आर. की संयुक्त बैठक सामाजिक भवन पाटन में आयोजित की गई। बैठक में समाज को क्षेत्र में मजबूत बनाने पर विचार किया गया।
पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि चंद्राकर समाज सदैव सामाजिक समरसता, संस्कार और एकता का प्रतीक रहा है। वर्तमान समय में समाज को और अधिक संगठित, जागरूक एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से समाज के सभी वरिष्ठजनों, युवाओं एवं मातृशक्ति से आह्वान किया जाता है कि वे संगठन को मजबूत करने हेतु सक्रिय सहभागिता निभाएं। समाज के विकास के लिए शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सहयोग और आपसी समन्वय को प्राथमिकता देना समय की मांग है। संगठनात्मक मजबूती से ही समाज की आवाज़ प्रभावशाली बनेगी और सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। हम सभी मिलकर, मतभेद भुलाकर एकजुट हों, संगठन को मजबूत करें और चंद्राकर समाज को नई दिशा एवं नई पहचान दिलाने का संकल्प लें। क्योंकि एकता में ही शक्ति है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लोकमनी चंद्राकर अध्यक्ष उपक्षेत्र जामगांव एम, घुरऊराम चंद्राकर अध्यक्ष उपक्षेत्र सांतरा, चेतन चंद्राकर अध्यक्ष उपक्षेत्र जामगांव आर, लवकुश चंद्राकर, भूषण चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, खिलावन चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, सियाराम चंद्राकर, श्यामलाल चंद्राकर, कमलनारायण चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, शीतल चंद्राकर, हरीराम चंद्राकर, कृष्णकुमार चंद्राकर, भेनकुमार चंद्राकर, रमेश कुमार चंद्राकर, कान्तुराम चंद्राकर, राजूलाल चंद्राकर,  उपासना चंद्राकर, स्वर्णा चंद्राकर, दुर्गा चंद्राकर, नीता चंद्राकर, सहित सामाजिक बंधुओं एव बहने उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट