दुर्ग

पंजाबी संगठन ने लोहड़ी मनाया
21-Jan-2026 6:30 PM
पंजाबी संगठन ने लोहड़ी  मनाया

भिलाई नगर, 21 जनवरी।  पंचशील पंजाबी एसोसिएशन भिलाई द्वारा लोहड़ी पर्व पंजाबी पैलेस के प्रांगण में पंजाबी गीतों पर झूमते हुए हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश मल्होत्रा ने सभा के  सदस्यों का परिवार सहित स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही लोहड़ी और नव वर्ष की शुभकामनाएँ पेश करते हुए मंगल कामना की । सभा ने समाज के वरिष्ट सदस्यों का और जिन सदस्यों ने तन मन धन से अपना योगदान दिया उन सभी को याद किया ।
छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा रायपुर से पधारें सदस्यों का स्वागत और समान किया गया। जबलपुर से आयें गायक जसवीर सिंह संधू का समान भी किया गया ।
सभा से जुड़े पाँच नए परिवारों का परिचय करवाया और कार्यकारिणी के हर सदस्य ने कार्यक्रम को सफल बनने में जो सहयोग दिया उसकी सहारना की।  जितेंद्र उप्पल, सामान्य सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी राम ओबराई द्वारा दी गई ।


अन्य पोस्ट