दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 जनवरी। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भिलाई के पावर हाउस चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, पुरुषोत्तम देवांगन, विनोद सिंह, पीयूष मिश्रा, त्रिलोचन सिंह, विजय सिंह, सहित सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि लोगों को कुल्हड़ में चाय परोसी गई जो आत्मनिर्भरता और स्वदेशी सोच का प्रतीक बनी नेताओं ने आम नागरिकों के साथ चाय पीते हुए आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर खुलकर संवाद किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत आज सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि भारत की नई पहचान बन चुका है रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और सामाजिक समरसता जैसे हर क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक स्तर पर एक मजबूत पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य आम लोगों को जोडऩा, संवाद स्थापित करना और आत्मनिर्भर भारत की भावना को जन आंदोलन बनाना है। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने भी अपनी राय रखी और सरकार की योजनाओं पर सवाल पूछे जिनका नेताओं ने सरल भाषा में उत्तर दिया इस संवादात्मक कार्यक्रम ने न केवल राजनीतिक दूरी को कम किया बल्कि आम जनता को आत्मनिर्भर भारत की सोच से जोडऩे का प्रभावी प्रयास भी साबित हुआ।


