दुर्ग
पॉन्ड क्लीनर मशीन से चलाया जा रहा विशेष अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी। शहर के तालाबों को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगम प्रशासन तालाबों की साफ-सफाई को लेकर पूरी तरह गंभीर नजर आ रहा है और इसके लिए आधुनिक पॉन्ड क्लीनर मशीन का उपयोग कर व्यापक स्तर पर सफाई कराई जा रही है।
इसी क्रम में नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्ड 39 में स्थित डिपरापारा तालाब, हरना बांधा ओर पोटिया तालाब सहित शहर के अन्य तालाबों में मशीन के माध्यम से जलकुंभी, गाद एवं कचरा हटाने का कार्य किया जा रहा है। शहर के बीचों-बीच स्थित एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों के तालाबों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों के तालाबों में भी सफाई अभियान तेज कर दिया गया है।
निगम प्रशासन द्वारा तालाबों के आसपास फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी लगातार की जा रही है, जिससे तालाबों का प्राकृतिक स्वरूप सुरक्षित रह सके। तालाबों की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम आयुक्त स्वयं नियमित निरीक्षण कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नगर निगम की टीम शहर क्षेत्र के तालाबों में विशेष सफाई कर रही है। पॉन्ड क्लीनर मशीन के माध्यम से तालाबों में फैली जलकुंभी को निकाला जा रहा है, जिससे जल की गुणवत्ता में सुधार हो सके और मच्छरों के प्रजनन पर भी रोक लगाई जा सके। वार्ड 39 में स्थित डिपरापारा तालाब नगर निगम के शासकीय तालाबों की सूची में शामिल नहीं है, बल्कि यह एक निजी स्वामित्व का तालाब है।
तालाब में अत्यधिक गंदगी पाए जाने की शिकायत मिलने पर नगर निगम दुर्ग की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निगम की पॉन्ड क्लीनर मशीन को तुरंत वहां शिफ्ट कर सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
इसके साथ ही तालाब के निजी स्वामित्व रखने वाले व्यक्ति को तालाब की नियमित साफ-सफाई एवं रखरखाव सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं और उन्हें इस संबंध में विधिवत अवगत करा दिया गया है। नगर निगम द्वारा पॉन्ड क्लीनर मशीन के माध्यम से लगातार तालाबों की सफाई कर शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखने का कार्य निरंतर जारी है।


