दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी। ग्रामीण जनता की जीवनरेखा मानी जाने वाली मनरेगा योजना को कमजोर किए जाने के विरोध में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत दुर्ग ग्रामीण, शहर एवं भिलाई जिला के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को गांधी प्रतिमा दुर्ग के सामने एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया। इस उपवास में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर, किसान, महिला श्रमिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, कांग्रेसजन एवं जनआंदोलन से जुड़े लोग शामिल हुए।
उपवास स्थल पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, भिलाई अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, मनरेगा बचाओ संग्राम प्रभारी राजेन्द्र साहू, नीता लोधी सहित सैकड़ों लोगों ने उपवास रख भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुवात किया। उपवास स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी डॉ. एस.ए. संपत कुमार भी पहुंचे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को योजनाबद्ध तरीके से खत्म करने पर तुली हुई है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीब मजदूरों के पेट की लड़ाई है, जिसे भाजपा सरकार कुचलना चाहती है। यह संविधान और कानून का खुला उल्लंघन है। भाजपा सरकार गरीबों को भूखा मारने की नीति पर चल रही है। पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उपवास स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा पर हमला गरीबों पर हमला है। मजदूरों के हक छीनने वाली इस सरकार को कांग्रेस चुपचाप नहीं बैठने देगी। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक मनरेगा को पुन: लागू नहीं किया जाता और हर मजदूर को उसका अधिकार नहीं मिल जाता।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने मनरेगा कानून को बंद कर एक नई योजना लागू किए जाने के संबंध में कहा कि भाजपा सरकार केवल नाम बदलकर एक कानून को बंद कर दूसरा योजना लागू कर रहा है जिसमें काम की गारंटी ही नहीं है, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सिर्फ योजना नही बल्कि कानून है जिसे बंद करने की बड़ी साजिश भाजपा सरकार ने रचा है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक रोजगार देने वाला कानून है, लेकिन सरकार की नीतियों के कारण आज यह कानून गंभीर संकट में है। मजदूरी भुगतान में महीनों की देरी, काम के दिनों में कटौती, अपर्याप्त बजट आवंटन, तकनीकी अड़चनों के नाम पर मजदूरों को काम से वंचित करने के बाद अब भाजपा सरकार मनरेगा कानून को समाप्त कर वीबीजीरामजी योजना चालू कर रहा है जिसमें काम की गारंटी ही नही है।
मनरेगा बचाओ संग्राम के दुर्ग जिला प्रभारी राजेन्द्र साहू ने कहा कि मनरेगा जैसे कानून जिसका अनेक देशों ने तारीफ की और देश में एक मिशाल पेश किया ऐसा कानून को भाजपा सरकार बंद कर जनता को गरीबी और भूखमरी की ओर धकेले जा रहे हैं। दुर्ग शहर अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल ने कहा कि यदि मनरेगा को खत्म करने की साजिश कर मजदूरों के हक को कुचलने का कार्य किया जा रहा है। आभार प्रदर्शन भिलाई शहर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने किया। इस दौरान राजीव गुप्ता, महेंद्र वर्मा, हरीश ठाकुर, विक्रांत अग्रवाल, अलताफ अहमद, राजकुमार पाली, महिप सिंग भुवाल, अयूब खान, सुमित घोष, अब्दुल गनी, राजकुमार नारायणी, निकिता मिलिंद, हेमा साहू, फत्ते सिंग भाटिया, मोहित वाल्दे, विकास यादव, सौरभ ताम्रकार आदि उपस्थित थे।


