दुर्ग

नागरिक सहकारी बैंक के प्रत्यायुक्त सदस्य पद के चुनाव में 16 प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत
12-Jan-2026 5:23 PM
नागरिक सहकारी बैंक के प्रत्यायुक्त सदस्य पद के चुनाव में 16 प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

 हार जीत का फैसला, एक समूह में टॉस से आया रोचक नतीजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी।
नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित दुर्ग में प्रत्यायुक्त सदस्य पद हेतु 16 समूह के लिए रविवार को हुए चुनाव में 16 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
इन प्रत्याशियों में कमल नारायण रुंगटा समूह क्रमांक 20, संजय बोहरा समूह क्रमांक 47, सुदर्शन सिंह  महलवार समूह क्रमांक 63, ज्ञानेश्वर ताम्रकार समूह क्रमांक 75, रितु रुंगटा समूह क्रमांक 93, रूपेश कुमार सोनी समूह क्रमांक 96, वसुंधरा चौरे समूह क्रमांक 98, सुयश चोपड़ा समूह क्रमांक 102, संध्या तिवारी समूह क्रमांक 105, इंद्रेश कांत सोनी समूह क्रमांक 106, अंबर ताम्रकार समूह क्रमांक 107, अनिल कुमार पासवान समूह क्रमांक 111, अमृतपाल सिंह भांभरा समूह क्रमांक 113, धनेंद्रकांत चंदेल समूह क्रमांक 116, कुशल साहू समूह क्रमांक 117 के नाम शामिल है।

प्रत्यायुक्त सदस्य पद के कुल 117 समूह में चुनाव के लिए 9 दिन पहले निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इन कुल 117 समूहो में प्रत्यायुक्त सदस्य पद के 80 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। 21 समूह में किसी भी प्रत्याशी के नामांकन नहीं आने से यह समूह रिक्त रहे। नामांकन प्रक्रिया उपरांत मात्र 16 समूहों में प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने की निर्वाचन की स्थिति बनी। इन समूहों में चुनाव के लिए रविवार को मतदाताओं ने गुजराती धर्मशाला मोतीपारा में गहमागहमी माहौल के बीच उत्साह के साथ मतदान किया और अपना नया प्रतिनिधि चुना। इन समूहों के चुनाव में समूह क्रमांक 47 का परिणाम काफी दिलचस्प रहा।

इस समूह के प्रत्याशी संजय बोहरा (जैन) टॉस के जरिए निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अलावा समूह क्रमांक 116 में प्रत्याशी धनेंद्र कांत चंदेल ने  एकतरफा जीत दर्ज की। कुल 22 वोटो में से श्री चंदेल को 21 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को मात्र एक वोट से ही संतोष करना पड़ा। चुनाव में बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमल नारायण रूंगटा ने समूह क्रमांक 20 से जबरदस्त जीत दर्ज की। इस चुनाव में कई जनप्रतिनिधियो और व्यवसाईयों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी थी, जिसके चलते चुनाव के परिणाम पर सब की नजऱें टिकी रही। यह निर्वाचन की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी देवाशीष दास के मार्गदर्शन और रजिस्ट्रार आफ  कोऑपरेटिव सोसाइटी दुर्ग के कर्मचारियों की की देखरेख में पूरी की गई। मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किए गए।

विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मतदान के दौरान बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमल नारायण रुंगटा, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश यादव, शंकरलाल ताम्रकार, पवन बडजात्य, संजय सिंह, मनोज ताम्रकार, राजेश रुंगटा, अजय शर्मा, दीपक चावड़ा, प्रहलाद रुंगटा, नारायण साहू, महेंद्र सक्सेरिया,  ललित सक्सेरिया, श्रीकांत समर्थ, कंचन शुक्ला, राजकुमार वर्मा, विनोद ताम्रकार, धर्मचंद चोपड़ा,  तेज बहादुर बंछोर, लखनलाल साहू, संजय देशमुख, धर्मेंद्र गुप्ता, दिलीप देशमुख, अजय वर्मा, गुलाब वर्मा, पोषण साहू, खालिक रिजवी, विक्रांत ताम्रकार, संजय ताम्रकार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व  व्यवसाई सक्रिय रहे और अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाते नजर आए। जिससे मतदान स्थल के बाहर  गहमागहमी का माहौल निर्मित रहा।
 


अन्य पोस्ट