दुर्ग
अवैध शराब के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार
12-Jan-2026 5:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 12 जनवरी। अवैध रुप से शराब परिवहन करने वाले एक बुजुर्ग को नंदिनी पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से 49 नग शराब,बिक्री रकम तीन हजार व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गोता का खेलू प्रसाद मारकण्डे (60 वर्ष) अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर मोटर साइकिल प्लेटिना से ग्राम हरदी तालाब के पास ग्राम गोला माटरा जाने की मेन रोड से जा रहा है। सूचना पर पुलिस संबंधित स्थान में दबिश देकर खेलू प्रसाद निवासी ग्राम गोता थाना नंदिनीनगर को पकड़ा। मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे देशी मसाला शोले शराब 49 नग एवं नगदी रकम तीन हजार रुपए व मोटर साइकिल को जब्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


