दुर्ग
दुकान के गल्ले का कैश काउंटर तोडक़र किया 2 लाख 25 हजार रूपए की चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जनवरी। नेवई थाना पुलिस ने पाइप सेनेटरी दुकान के गल्ले से सवा दो लाख रुपए कैश की चोरी के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 29 दिसंबर की रात दुकान का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
मैत्री नगर, रिसाली निवासी उमाकांत यादव (54 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसकी साई ट्रेडर्स के नाम से पाईप सेनेटरी की दुकान है। दुकान के कैश काउन्टर के गल्ले के लॉकर का ताला तोडक़र कुल 2 लाख 25 हजार रुपए की रकम किसी अज्ञात ने चोरी कर ली। प्रकरण में पुलिस ने धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया। विवेचना के दौरान तीन संदिग्धों की जानकारी मिली। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम ग्राम धनौरा निवासी तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू (20 वर्ष), राकेश यादव उर्फ पाकू (20 वर्ष) और गोपी किशन साहू (21 वर्ष) बताए। 28-29 दिसंबर की रात पाइप सेनेटरी दुकान के कैश काउण्टर का गल्ला तोडक़र उसमें रखे रूपए चोरी करना स्वीकार किए। रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।


