दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 20 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धमधा खण्ड द्वारा शनिवार को शांति संदेश पथ संचलन किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण होने पर व 100वें वर्ष में प्रवेश, आपस में भाई चारा, शांतिपूर्ण विचार-विमर्श कर लोक कल्याण कारी सेवा के लिए प्रेरित करना और स्वाभिमान व्यक्तित्व का निर्माण करना, हिंदुत्व, राष्ट्र भक्त, राष्ट्र सेवा के प्रति आन बान शान का प्रेरक यह आयोजन था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल ताम्रकार, राजकुमार (धर्मजागरण प्रांत संयोजक- मुख्य वक्ता), कल्याण सिंह चौहान (खण्डसरसंघचालक), रोहित राजपूत, लाभचंद बाफना, प्रदीप ताम्रकार, दीपक चौहान, भूपेंद्र, सीताराम, विमल पटेल, शैलेन्द्र राजपूत, घनश्याम शर्मा,गणेश यादव, डी.पी.शर्मा, डॉ. भण्डारकर,सुनील ताम्रकार, कल्याण ताम्रकार एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।