दुर्ग

गायन स्पर्धा मेरी आवाज सुनो का आयोजन
17-Oct-2024 2:21 PM
गायन स्पर्धा मेरी आवाज सुनो का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 17 अक्टूबर।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संकुल केंद्र उतई, दुर्ग के तत्वाधान में विद्यार्थियों की गायन कला को उभारने के उद्देश्य से दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह ,उतई में निजी स्कूल संकुल स्तरीय गायन प्रतियोगिता मेरी आवाज सुनो(सुर सरिता) का आयोजन किया गया, जिसमें उतई, पुरई एवं डुंडेरा संकुल के 6 निजी स्कूल दीपशिखा विद्यालय उतई, नव मंगल हाई स्कूल पुरई, राष्ट्रीय भारती हाई स्कूल डुंडेरा, महर्षि विद्या मंदिर पुरई ,द्रोणाचार्य विद्यालय उतई तथा नव मंगल मिडिल स्कूल धनोरा के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिए। 

यह प्रतियोगिता चार स्तर प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक ,हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर संपन्न हुआ। हम सभी जानते हैं कि विद्यार्थियों में सभी प्रकार की दक्षता एवं सामथ्र्य होता है। चाहे वह बौद्धिक ,शारीरिक सृजनात्मक एवं अन्य कला क्यों ना हो बस उन्हें जागृत करने के लिए अवसर अर्थात प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है। इन्हीं कड़ी में विद्यार्थियों के गायन शैली को उभारने, परखने एवं प्रोत्साहित करने हेतु दीपशिखा विद्यालय उतई में यह आयोजन किया गया। निजी विद्यालयों के द्वारा आयोजित यह तृतीय कार्यक्रम था। इसके पूर्व निजी विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्तर के लिए अलग-अलग विषय दिया गया प्राथमिक में किसी प्रकार का कोई बंधन नहीं था। माध्यमिक विभाग के लिए छत्तीसगढ़ी गीत हाई स्कूल के लिए भजन या कोई भी भगवान भक्ति तथा हायर सेकेंडरी के लिए देशभक्ति गीत ।सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने गायन कला के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर एवं आनंदित किए। 

इस बीच दुर्ग जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सनद देवांगन, सचिव राजेश द्विवेदी, संगठन सचिव डी एल सिन्हा, नव मंगल हाई स्कूल के संचालक दयाराम साहू ,महर्षि विद्या मंदिर के संचालिका राजेश्वरी साहू प्राचार्य के आर सिन्हा दीपशिखा विद्यालय एवं सभी स्कूल से आए हुए शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का लुप्त उठाए। 

इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग से टुकेश्वरी साहू प्रथम दीपशिखा विद्यालय डूमरडीह, उतई ,मोक्ष साहू ,समीर साहू द्वितीय महर्षि विद्या मंदिर पुरई, आरोही साहू, इशिता साहू तृतीय दीपशिखा विद्यालय मोहित कुमार यादव तृतीय नव मंगल विद्यालय, समीर साहू तृतीय राष्ट्रीय भारती हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक विभाग से इशा मंडावी प्रथम दीपशिखा विद्यालय, तानिया द्वितीय दीपशिखा विद्यालय, कुणाल देवांगन द्वितीय नव मंगल विद्यालय, रितेश वर्मा तृतीय दीपशिखा विद्यालय ,छाया साहू तृतीय नव मंगल विद्यालय धनोरा, धात्री यादव तृतीय द्रोणाचार्य विद्यालय उतई हाई स्कूल से रूचि मंडले प्रथम राष्ट्रीय भारती हाई स्कूल, रोशनी गजपाल द्वितीय नव मंगल विद्यालय एकता वर्मा तृतीय दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह, उतई।

सभी उत्कृष्ट योग्यता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंटकर सम्मानित किए गए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 


अन्य पोस्ट