दुर्ग

ठेकेदारी कार्य में लापरवाही नहीं चलेगी-महापौर
23-Jul-2025 8:27 PM
ठेकेदारी कार्य में लापरवाही नहीं चलेगी-महापौर

केवल सक्रिय ठेकेदार को मिलेगा काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 जुलाई। नगर निगम द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड का प्रतिदिन सुबह 7 बजे निरीक्षण किया जाएगा। इस निरीक्षण में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायत एवं छोटी छोटी समस्याओं का निराकरण सात दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश महापौर अलका बाघमार ने अपने चेबर मे अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिए गए। उन्होंने कहा कि वार्डों में चल रहे सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित समाधान प्राथमिकता पर किया जाए।

इसके अतिरिक्त, दुकानदारों द्वारा टैक्स न चुकाने की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार से इंजीनियर के साथ एक सफाई अधिकारी एवं टैक्स अधिकारी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।

ठेकेदारी कार्यों को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि केवल काम करने वाले और सक्रिय ठेकेदारों को ही कार्य सौंपा जाए, ताकि सफाई व्यवस्था एवं अन्य नगर सेवाएं बेहतर ढंग से संचालित हो सकें। इस दौरान एमआईसी सदस्य देव नारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, कार्यपालन अभियंता आर के जैन, संजय ठाकुर, हरिशंकर साहू,विनोद मांझी, सुरेश केवलानी, आर के बोरकर सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट