दुर्ग

किशोरी लापता, अज्ञात व्यक्ति के भगा ले जाने की आशंका
23-Jul-2025 8:24 PM
किशोरी लापता, अज्ञात व्यक्ति के भगा ले जाने की आशंका

दुर्ग, 23 जुलाई। परिवार वालों से नाराज होकर किसी को बिना बताए किशोरी घर से कहीं चली गई। किशोरी की मां ने पदमनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा भाग ले जाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  प्रार्थिया कंचन बाई बिंझाड़े 40 साल निवासी मोची पारा डिपरापारा पोटिया रोड दुर्ग निवासी है। उसकी 13 वर्ष 6 माह की नाबालिग पुत्री सोनाक्षी जो कक्षा नवीं की छात्रा है, 20 जुलाई की रात को 10 बजे नाराज होकर घर से किसी को बिना बताए कहीं चली गई है। उसने अपने साथ बैग में कपड़े लेकर निकली है। परिवार वालों ने आसपास सभी जगह उसकी तलाश की। जब उसकी पुत्री नहीं मिली तब उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट