दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जुलाई। आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज एवं महाराष्ट्र प्रवर्तनी केशर देवी जन्म शताब्दी महोत्सव का आयोजन जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में पांच दिवसीय आयोजन के साथ किया जा रहा है।
साध्वी प्रियदर्शना श्रीजी, साध्वी विचक्षणा श्रीजी एवं अन्य साध्वी समुदाय के सानिध्य में श्रमण संघीय आचार्य आनंद ऋषि की 125वीं जन्म महोत्सव का आगाज पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है। जिसमें दुर्ग के अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में इस तप की आराधना होगी।
वर्धमान स्थानकवा चीज जैन श्रावक संघ के आह्वान पर राष्ट्र संत आनंद ऋषि महाराज की 125वीं जन्म महोत्सव एवं केसर देवी जी जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय आयोजन 27 जुलाई तक जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में आयोजित हो रहा है जिसमें आज प्रथम दिवस सामायिक साधना द्वितीय दिवस आयंबिल आराधना तृतीय दिवस गुरु गुणगान दिवस चतुर्थ दिवस जीव दया ओर पंचम दिवस दया एवं ब्लड डोनेशन का आयोजन जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में होगा।
जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्गा की धर्म सभा को संबोधित करते हुए साध्वी प्रियदर्शना श्री ने इस आयोजन की प्रेरणा देते हुए कहा इस पांच दिवसीय आयोजनों में जैन समाज के सभी वर्ग के लोग इस आयोजन का हिस्सा बने और कार्यक्रम को सफल बनावे।
जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब में त्याग तपस्या का दौर चल रहा है जिसमें आज सिद्धि भंडारी ने आज 15 उपवास का संकल्प लिया इसी तरह सिद्धेश पारख की भी 15 उपवास की तपस्या चल रही है
श्रीमती प्रीति छाजेड़ राजनांदगांव नेहा ढेलडिया युक्ति भंडारी ने भी आज अठाईस तप संकल्प लिया तक का संकल्प लिया तपस्वी का अभिनंदन उनके परिवार के सदस्यों ने तपस्या की बोली लगा कर लिया।