दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 सितंबर। गायत्री प्रजा पीठ शिव आश्रम पुलगांव में स्व.हरिशंकर उजाला की स्मृति में उजाला परिवार के तत्वाधान में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक को संपन्न हुई, जिसमें लगभग 70 बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही।
सूर्यपथ फाउंडेशन, आदित्य नगर दुर्ग विद्यालय के प्रिंसिपल सूर्यकांत पवार द्वारा प्रतियोगिता के बाद बच्चों की काउंसलिंग की गई, जिसमें पवार ने बताया छात्रों कैसे और क्या पढऩे की आवश्यकता है। साथ ही साथ उन्होंने बताया 20, 21 और 22 सितंबर को गायत्री मंदिर पुलगांव में निशुल्क गणित एजुकेशनल कैंप का आयोजन विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है जिसमें समस्त सभी उम्र के बच्चे भाग ले सकते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक कुशल उजाला द्वारा यह जानकारी दी गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ यहाँ पोस्टर मेकिंग (चित्र कला) और मॉडल मेकिंग (कबाड़ से जुगाड़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें छात्रों द्वारा पोस्टर और मॉडल घर से बनाकर गायत्री प्रज्ञा पीठ शिवाश्रम पुलगांव में 14 सितम्बर तक जमा कर सकते हैं। इन सभी प्रतियोगितओं का रिजल्ट एवं पुरस्कार वितरण गायत्री मंदिर पुलगांव में 15 सितम्बर दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। साथ ही साथ 16 सितंबर को निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप दुर्ग के डॉक्टर व प्रोफेसर डॉ. तरंग जैन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
छात्रों के सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर 9755514430 जारी किया गया है। कार्यक्रम में गंगा श्रीउजाला रघुनंदन उजाला, प्रभुदयाल उजाला, तनु बंजारे, गिरीश पवार, तन्मय पवार तथा एवं विद्यार्थियों के परिजन उपस्थित रहे।