दुर्ग

सेलून संचालक से शराब के लिए मांगे रुपये, न देने पर हमला
21-Jul-2025 9:21 PM
सेलून संचालक से शराब के लिए मांगे रुपये, न देने पर हमला

3 आरोपी गिरफ्तार, चाकू जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 जुलाई।
सोनिया गांधी नगर खुर्सीपार के सेलून संचालक से जबरिया शराब के लिए रूपये मांगे। नहीं देने पर 3 आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के 24 घंटे के भीतर छावनी पुलिस ने आरोपियों को रविवार गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सेलून दुकान सोनिया गांधी नगर खुर्सीपार भिलाई का संचालक मोहम्मद अफरान (20 वर्ष) निवासी राजीव नगर जोन-2 खुर्सीपार शनिवार शाम करीब 6 बजे दुकान पर था। तभी आरोपी मोह जफर, मनीष सिन्हा, कृष्णा राजभर एक राय होकर सेलून दुकान पहुंचे और सेलून प्रिंस मेन्स में शराब पीने के लिए रूपया मांगे। अफरन द्वारा रूपये नहीं देने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। जफर ने अपने पास रखे चाकू से मारपीट कर चोट पहुंचाया।
थाना प्रभारी थाना छावनी उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 119(1), 3(5) कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान मोह. जफर, मनीष सिन्हा एवं कृष्णा राजभर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा चाकू से मारने से धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी मोहम्मद जफर, मनीष सिन्हा  एवं कृष्णा राजभर तीनों निवासी भिलाई  है।


अन्य पोस्ट