दुर्ग

केंद्रीय विद्यालय, सीआईएसएफ भिलाई में संडे ऑन सायकल
21-Jul-2025 8:58 PM
केंद्रीय विद्यालय, सीआईएसएफ भिलाई में संडे ऑन सायकल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 21 जुलाई। रविवार को प्रात: 6.30 बजे केंद्रीय विद्यालय, सी. आई. एस. एफ, भिलाई में संडे ऑन सायकल  का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के युवा टूरिज्म क्लब , विद्यार्थीगण, अभिभावकगण और शिक्षक- शिक्षिकाओं  ने उत्साह पूर्वक भाग लिए।

इस अवसर पर इस समारोह की मुख्य अतिथि भुबनेश्वरी, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, सी आई एस एफ भिलाई ने सभा को संबोधित करते हुए अपने मन के उद्गार प्रस्तुत की  - फिट इंडिया - रविवार को साइकिल पर - मोटापे के खिलाफ लड़ाई है।

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2024 में शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी फिटनेस आंदोलन है। यह पहल साइकिलिंग को एक टिकाऊ, समावेशी और पर्यावरण-अनुकूल व्यायाम के रूप में बढ़ावा देती है जिसके अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं। साइकिलिंग को व्यायाम के रूप में अपनाने से न केवल हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। इसके साथ ही युवाओं में बढ़ती मोटापे की समस्या से निपटने में भी मदद मिलती है। यह सक्रिय रहने, तनाव दूर करने और प्रकृति के साथ फिर से जुडऩे का एक सरल और प्रभावशाली तरीका है।  इस अवसर पर  विद्यालय के बहु संख्यक अभिभावकगण , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान,

शिक्षक - शिक्षिकाएं -  रूना  चौधरी,  गीतू,  सोमा शील गुहा, सुनीता गावंडे, सृजन, अनिल कुमार शर्मा, ए. बी सिंह, रीना साहू , शैलेश बेंजामिन,  उमेश कुमार संत, निधि केरकेट्टा, मोनिका देवी, डी. के. ठाकुर,  दानी दास गिरिया, माधुरी, आंचल सिंह,आशीष, मयंक कुमार मिश्रा, कल्पना शर्मा, सीमा विश्वकर्मा, राजन शर्मा, जानकी सिन्हा , श्वेता भट्ट, ममता  साहू, चंद्रकांत साहू  ने भाग लिए। धन्यवाद ज्ञापन, इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. पंकज शुक्ला ने दिए।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


अन्य पोस्ट