दुर्ग

ईडी के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम कल
21-Jul-2025 10:18 PM
ईडी के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।
इसी के विरोध स्वरूप 22 जुलाई को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी ‘चक्काजाम’ आंदोलन की घोषणा की है। इसी कड़ी में दुर्ग शहर जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन, दुर्ग में आयोजित की गई, जिसमें आगामी ‘चक्काजाम’ आंदोलन की रणनीति तय की गई। निर्णय लिया गया कि दुर्ग जिले का प्रदर्शन मिनीमाता चौक में किया जाएगा, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करेंगे। इस अवसर पर  पूर्व विधायक  अरुण वोरा ने कहा  देश के लोकतंत्र पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता के अहंकार में संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों का खुला दुरुपयोग कर रही है। यह केवल कांग्रेस का नहीं, पूरे लोकतांत्रिक ढांचे का अपमान है। 22 जुलाई को हम मिनीमाता चौक से यह स्पष्ट संदेश देंगे कि छत्तीसगढ़ की जनता अन्याय और दमन के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी। हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर अत्याचार का दृढ़ता से विरोध करेंगे। वोरा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी एकजुटता के साथ आंदोलन में शामिल हों और भाजपा सरकार के दमनकारी रवैये का डटकर विरोध करें।
बैठक में अरुण वोरा, आरएन वर्मा, राजेंद्र साहू,धीरज बाकलीवाल, रत्ना नारमदेव, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, दीपक जैन, प्रेमलता साहू, चिराग शर्मा, छोटे लाल यादव, हेमा साहू, सुनीत घोष, फतेह सिंह भाटिया, राजकुमार वर्मा, अशोक चंद्राकर, आनंद कपूर ताम्रकार, निखिल खिचरीया, बृजमोहन तिवारी, दीपक साहू, राहुल अग्रवाल, आयुष शर्मा, गौरव उमरे, राय सिंह ढिकोला, राकेश यादव, शाश्वत पांडे, चंद्रमोहन गभाने, हरीश साहू, विमल यादव, नंदकिशोर शर्मा, कमलेश कुमार, मेघराज साहू, देव सिंहा, प्रीतम देशमुख और त्रिलोक सिंह उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट