दुर्ग
लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने रोपे पौधे
21-Jul-2025 10:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई। लायंस क्लब दुर्ग विजन द्वारा 16 जुलाई की पोधरोपण का कार्यक्रम ला. विनती अग्रवाल के फॉर्महाउस ऋतु लोक कोलिहापुरी दुर्ग में किया गया। जिसमें 51 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम प्रभारी लायन विनती अग्रवाल थी। ला. अध्यक्ष आरके वर्मा ने अपने विचार रखे।
पौधों के रख रखाव की जिम्मेदारी फॉर्महाउस में कार्यरत महिलाएं द्वारा ली गई। कार्यक्रम में हाई टी की सौजन्यता कार्यक्रम प्रभारी ला. विनती अग्रवाल द्वारा की गई।
अध्यक्ष द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लायन शरद अग्रवाल,रत्नमाला पलिया, विभा गुप्ता, डॉ. रुचि सक्सेना, दुर्गेश नंदिनी दुबे, पीबी सक्सेना के अलावा अन्य लोगों का सहयोग रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे