दुर्ग

स्टेशन मास्टर का मोबाइल झपटकर भागे 3 बाईक सवार
21-Jul-2025 9:54 PM
स्टेशन मास्टर का मोबाइल झपटकर भागे 3 बाईक सवार

भिलाई नगर, 21 जुलाई। सडक़ के आसपास मोबाइल से बात रहे लोगों के मोबाइल छीन भाग निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दुर्ग जिले के लगभग सभी थानों में इस तरह की घटनाओं की अनेक शिकायतें दर्ज होने के बावजूद लगातार घटनाएं कारित कर रहे लोग पुलिस पकड़ से बाहर है। सायबर थाना भी ऐसी घटनाओं के आरोपी ट्रेस कर पाने में विफल रहा है।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह के भीतर दुर्ग जिले में सातवां मामला सामने आया है जिसमें स्टेशन मास्टर के हाथ से मोबाइल छीन बाईक सवार भाग निकले हैं। जामुल पुलिस ने बताया कि घटना 19 जुलाई की सुबह घटी जब भिलाई-3 चरोदा में स्टेशन मास्टर दिनेश गोंड (27 वर्ष) निवासी शारदा पारा केम्प-2 से पैदल टहलते हुए गौरव पेट्रोल पम्प तक गए। वहां से वापस अपने घर आने के दौरान सुबह करीबन 6.30 बजे आम्रपाली कालोनी गेट के सामने रोड पर पीछे से एक मोटर सायकल पर सवार 3 अज्ञात लडक़े अचानक आए और मोबाईल में बात करते समय स्टेशन मास्टर के हाथ से मोबाईल झपटमारी कर भाग गए।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि पीछे बैठा लडक़ा काला सफेद चेकदार शर्ट पहने हुए था। मोटर सायकल पीछे से काले रंग की दिख रही थी। जामुल पुलिस ने बीएनएस की धारा 304(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

 
 

अन्य पोस्ट