दुर्ग

गांजा बेचते दो आरोपी गिरफ्तार
21-Jul-2025 10:32 PM
गांजा बेचते दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई। अवैध रुप से गांजा बेचते हुए दो लोगों को पद्मनाभपुर पुुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख),27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर वे बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रविशंकर स्टेडियम दुर्ग मानस भवन के पीछे अवैध रूप से नशीला मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुए आरोपी अंतगुरू नागेश के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1.300 किलोग्राम एवं 1 नग मोबाइल तथा आरोपी चंदन सोनी (32वर्ष)के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बिक्री रकम 300 रुपए व एक नग रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया है।


अन्य पोस्ट