दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई। ब्रह्माकुमारीज दुर्ग के बघेरा स्थित आनंद सरोवर के कमला दीदी सभागार में ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से आए हुए अंतरराष्ट्रीय माइंड पावर एवं मेमोरी मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. बी.के. शक्तिराज के सानिध्य में स्मृति से सिद्धि स्वरूप एक दिवसीय क्रिएटिव योग भ_ी का आयोजन किया गया।
योग भट्टी का शुभारंभ भारतीय परंपरानुसार अतिथियों डॉ. बी.के शक्तिराज (मेमोरी एवं माईंड मैनेजमेंट ट्रेनर), अशोक राठी (प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज), अटल गोदवानी (अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत दुर्ग), ज्ञानचंद पाटनी (समाजसेवी), ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी (संचालिका ब्रह्माकुमारीज दुर्ग), ब्रह्माकुमारी रूपाली दीदी (वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका) के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
ब्रह्माकुमारी रूपाली दीदी ने अपनी काव्यमय मंच संचालन द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया एवं ब्रह्माकुमार शक्तिराज भाई के विषय में बताया कि उनके नाम दो वर्ल्ड रिकॉर्ड है एवं वे विश्व के एकमात्र ट्रेनर है जिन्होंने 33 वर्ष के आयु में ही 10 लाख से अधिक लोगों को माइंड एवं मेमोरी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया। डॉ. शक्तिराज भाई ने स्मृति से सिद्धि स्वरूप क्रिएटिव योग भ_ी में तन और मन के अनोखा सामंजस्य के विषय में बताया। इसी श्रृंखला में समाज के सभी वर्गों के लिए ब्रह्माकुमारीज आनंद सरोवर बघेरा में 22 जुलाई को संध्या 6 बजे सुपर माइंड-सुपर फ्युचर (श्रेष्ठ मन-श्रेष्ठ भविष्य) विषय पर नि:शुल्क व्याख्यान व ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है।