दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने के बाद से पूरे राज्य में कांग्रेसियों गुस्सा सडक़ से लेकर सदन तक है। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी के पुरजोर विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 22 जुलाई को दुर्ग जिले के कांग्रेसी भी चक्काजाम करेंगे।
दुर्ग जिले में 6 स्थान पर चक्काजाम होगा। उक्त संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर चक्का जाम कार्यक्रम का सूचना दिया है। प्रेषित पत्र के अनुसार कांग्रेसी 22 जुलाई को सिरसा गेट भिलाई 3, मिनीमाता चौक पुलगांव दुर्ग, नेहरू नगर चौक भिलाई ढिल्लन होटल के पास, जामुल एसीसी (बोगदा), सेलूद चौक (पाटन), दुर्ग-बेमेतरा मुख्य मार्ग महामाया गेट के सामने धमधा में चक्का जाम किया जाएगा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि हमारे नेता भूपेश बघेल के घर ईडी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन छापा मारने आई, जब श्री बघेल द्वारा रायगढ़ जिले के तमनार तहसील में अडाणी समूह की कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था। उन्होंने कहा कि उनके नेता भूपेश बघेल ने इस महीने की शुरुआत में ही रायगढ़ जिले के तमनार तहसील का दौरा किया था और कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीणों का समर्थन किया था। यह खदान महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड को आवंटित है, जिसने एमडीओ (खदान विकासकर्ता सह संचालक) का ठेका अडाणी समूह को दिया है। पूरा कार्यवाही नरेंद्र मोदी व अमित शाह द्वारा अपने आका अडानी को खुश करने के लिए द्वेष भावना से की गई है।
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि एक पेड़ माँ के नाम लगाने कहने वाले लोग आज पूरा जंगल को अपने अडानी के नाम कर रहा है। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता व छत्तीसगढ़ की जनता आज भूपेश बघेल व उनके परिवार के साथ खड़ा है, जिस मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की गई है वो मामला ही पूरी फर्जी व मनगढ़त है ताकि विपक्ष के नेताओं को डराया-धमकाया जाकर उनकी आवाज दबाया जाए। भाजपा ने अपने करतूतों को छुपाने व विधानसभा में सवालों से बचने इस तरह की कार्यवाही की है लेकिन कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता न डरने वाला है न झुकने वाला है। पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी 22 जुलाई को वृहद स्तर में चक्काजाम करेगी।