दुर्ग

विचाराधीन बंदी ने शौचालय में फांसी लगाकर की खुदकुशी पत्नी की हत्या के आरोप में था बंद
21-Jul-2025 10:39 PM
विचाराधीन बंदी ने शौचालय में फांसी लगाकर की खुदकुशी पत्नी की हत्या के आरोप में था बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई। केंद्रीय जेल दुर्ग में रविवार की सुबह एक विचाराधीन बंदी ने अपनी चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रबंधन ने तुरंत पद्मनाभपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि घटना  सुबह 6 बजे की है। किशनु साहू  (35 ) ग्राम देवरी थाना धमधा  का शव बैरक नंबर 20 के शौचालय में फांसी के फंदे पर लटका मिला। अन्य कैदियों से इस बात की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गई। विचाराधीन कैदी किशनु साहू ने शौचालय में जाकर बेड सीट के कपड़े का फंदा बनाया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।
मृतक की कुछ दिन से तबियत खराब भी था और जेल में ही उसका उपचार चल रहा था। 19 अप्रैल 2024 को मृतक किशनु साहू और पत्नी कविता साहू के बीच किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ। इससे नाराज होकर किशुन ने जानवर को बांधने वाली रस्सी से उसका गला दबा दिया।
जब उसकी मौत हो गई इसके बाद उसने शव को लकड़ी के म्यार से लटका दिया और खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने मृतक  किशनु साहू को पत्नी  के हत्या के मामले गिरफ्तार का जेल भेज था।


अन्य पोस्ट