दुर्ग

पिता पर पुत्र ने किया हंसिया से वार, जुर्म दर्ज
12-Sep-2024 4:17 PM
पिता पर पुत्र ने किया हंसिया से वार,  जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 सितंबर। पारिवारिक बात को लेकर हुए विवाद में नशे में पुत्र ने अपने पिता पर हंसिया से वार कर दिया। इससे पिता को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी डॉ. कुमार देशमुख बजरंग नगर कंडरा पारा गौरा चौरा के पास रहता है। वह ड्राइवरी का कार्य करता है। 9 सितंबर की शाम 5.30 बजे वह अपने घर पर था। उसी समय उसका लडक़ा जय देशमुख नशे की हालत में घर आया और परिवारिक बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करने लगा। इस पर डॉ. देशमुख ने लड़ाई झगड़ा करने से मना किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी पर हंसिया से वार कर दिया, जिससे प्रार्थी के सिर, हाथ आदि में चोटें आई।


अन्य पोस्ट