दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 सितंबर। निगम क्षेत्र अंतर्गत पोटिया चौक के आसपास सडक़ किनारे हुए अतिक्रमण पर सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। बुल्डोजर के सहारे 42 अवैध कब्जे तोड़े गए। यह कार्रवाई निगम तथा जिला प्रशासन की निगरानी में हुई। कार्रवाई के दौरान तोड़ूदस्ते को विरोध का भी सामना करना पड़ा। पोटिया से पुलगांव जाने वाली मार्ग पर हल्के वाहनों के साथ ही भारी वाहनों की भी काफी अधिक आवाजाही बढ़ी है। साथ ही आसपास घनी आबादी है। सडक़ किनारे ठेले, खोमचे सहित बांस बल्ली के छप्परों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर सोमवार को निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं एडीएम हरिवंश सिंह मिरी टीम के साथ उपस्थित रहकर पोटिया चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
भवन अधिकारी गिरीश दीवान, राजस्व व अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, पुलगांव टीआई पुष्पेंद्र भट्ट, यातायात टीआई यश करण ध्रुव, प्रभारी बाजार अधिकारी ईश्वर वर्मा, मुकेश चन्द्राकर, अमित कुमार सहित पुलगांव एवं पद्मनाभपुर पुलिस बल नगर निगम की टीम की मौजूदगी में पोटिया कला चौक शासकीय हॉस्पिटल के आस-पास एवं पोटिया चौक क्षेत्र व शराब भट्टी सहित सडक़ किनारे लगभग 42 अतिक्रमण कब्जे जैसे ठेले, खोमचे और बांस-बल्ली के छप्परों को भी जेसीबी से हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी। नगर निगम ने पोटिया चौक से मिनी माता चौक जाने वाले मार्ग के बीच दर्जनों दुकानों के सामने से सडक़ के दोनों किनारे पर बांस बल्ली, टीन शेड से किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटवाया।
दुकान के बाहर दुकानदारों द्वारा टीन शेड स्वयं हटा लेने के लिए एक दिन की मोहलत मांगी गई। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने निगम के कार्य में सहयोग दिया। अतिक्रमण हटने से यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी। सडक़ घेरकर व्यवसाय करने वाले व्यवसाइयों और रोड किनारे चौक चौराहों पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों से अपील की गई है कि वे अपना सामान हटा लें। निगम द्वारा सामान हटाने के साथ-साथ सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना करने की कार्रवाई की जाएगी।