दुर्ग

दुर्ग, 28 जुलाई। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए दुर्ग पुलिस ऑपरेशन विश्वास अभियान चला रही है। इसके तहत दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अवैध नशे के परिवहन एवं बिक्री करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 25 जुलाई को सूचना मिली कि बैकुंठधाम मंदिर नर्सरी के पास नेवई में आरोपी सुजल सिंह,सोनू साहू उर्फ शेखर व नाबालिग को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपी सुजल सिंह (20 वर्ष) निवासी स्टेशन मरोदा के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा बोरी सहित वजनी 1.238 किलोग्राम कीमती 10,000 रुपए ,एक मोटर साइकिल हीरो कंपनी का स्पलेंडर प्लस, एक मोबाइल एप्पल कंपनी, आरोपी सोनू साहू उर्फ शेखर (21 वर्ष) निवासी गौतम नगर के कब्जे से मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस हीरो कंपनी गांजा बिक्री का नगदी रकम 1000 रुपए,एक पुराना इस्तेमाली ओप्पो कंपनी और नाबालिग के कब्जे से गांजा बिक्री का रकम 500 रू एक मोबाइल जब्त कर गिरफ्तार जेल भेजा गया। इस मामले में प्रकरण का अन्य आरोपी अभिषेक निवासी सुपेला घटना दिनांक से अपने गिरफ्तारी के भय से छिप रहा था। उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि पोटिया चौक दुर्ग, शिव मंदिर गार्डन के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते शेषनारायण वर्मा उर्फ जुगनू के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा शुद्ध वजन 1.100 किलोग्राम ,गांजा बिक्री रकम 500 रुपए एवं 01 नग विवों कंपनी का मोबाइल जब्त किया है।