दुर्ग

बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने कूदा था पेंटर, दूसरे दिन मिली लाश
28-Jul-2025 4:33 PM
बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने कूदा था  पेंटर, दूसरे दिन मिली लाश

बकरियों समेत तीन लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 जुलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र से रामपुर चोरहा नाले में बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले राकेश बंजारे (35) का शव दूसरे दिन एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। राकेश शनिवार से लापता था। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद रविवार दोपहर उसका शव बरामद किया।

जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना 26 जुलाई की है। जब कुम्हारी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रामपुर चोरहा नाला उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण तीन लोग नाले में फंस गए थे। मौके पर मौजूद स्थानीय युवक राकेश बंजारे ने बिना देर किए उनकी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। राकेश ने दो लोगों को बाहर निकालने में मदद भी की, लेकिन तेज धार के बीच खुद का संतुलन खो बैठा और पानी में बह गया।

 

सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान तुरंत शुरू किया गया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि तलाश में काफी कठिनाई आई। लगभग 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद रविवार दोपहर राकेश का शव घटनास्थल से कुछ दूर बरामद किया गया। राकेश बंजारे पेशे से पेंटर था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। वह अपने परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था।


अन्य पोस्ट