दुर्ग

पीएम आवास के हितग्राही अंशदान जमा कर 31 की लॉटरी में शामिल हो
29-Jul-2025 8:29 PM
पीएम आवास के हितग्राही अंशदान जमा कर 31 की लॉटरी में शामिल हो

भिलाई नगर, 29 जुलाई। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत किरायेदारी के रूप में निवासरत वरिष्ठ नागरिकजन एवं दिव्यांगजनों द्वारा आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता संबंधी सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर भूतल का आवास आबंटन किया जाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास आबंटन हेतु जिन आवेदकों के द्वारा विधिवत आवेदन भरकर पात्रता संबंधी दस्तावेज संलग्न कर प्रधानमंत्री आवास योजना के काउन्टर कक्ष क्रं. 16 में जमा किए है। उन हितग्राहियों को 31 जुलाई को होने वाली लाटरी प्रक्रिया में शामिल कर भूतल के आवासों का आबंटन किया जाना है। इस समाचार को सूचना मानकर संबंधित आवेदक निगम कार्यालय में उपस्थित होकर 10 प्रतिशत अंशदान की राशि निगम कोष में जमा कर 31 जुलाई को आवास आबंटन प्राप्त करें अन्यथा इस सूचना को अंतिम सूचना मानते हुए आपके आवेदन पत्र को निगम द्वारा निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी हितग्राही के स्वयं की होगी।


अन्य पोस्ट