दुर्ग

विचक्षण जैन विद्यापीठ में मनाया कारगिल विजय दिवस
29-Jul-2025 8:40 PM
विचक्षण जैन विद्यापीठ में मनाया कारगिल विजय दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 29 जुलाई। विचक्षण जैन विद्यापीठ में 26 जुलाई को  कारगिल विजय दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के साथ-साथ अतिथियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के दो पूर्व सैन्यकर्मी स्टाफ सदस्य  ओ.पी. सिंह एवं अखिलेश शर्मा के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। दोनों ने अपने अनुभव साझा करते हुए देश के प्रति प्रेम, समर्पण और अनुशासन की भावना को छात्रों के मन में जागृत किया। उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही कल के सच्चे राष्ट्र निर्माता होंगे।
इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य  ए.पी. सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को उनके तीन प्रमुख कर्तव्यों, माता-पिता, विद्यालय और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने का संदेश दिया। उद्बोधन  पश्चात छात्रों ने कारगिल युद्ध पर आधारित एक भावनात्मक नाटक का मंचन किया, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों की आंखें नम कर दी। इसके बाद छात्रों द्वारा एक देशभक्ति नृत्य और राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी , जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर हो गया।


अन्य पोस्ट