दुर्ग
31 तक संपत्ति कर में 5 फीसदी छूट
29-Jul-2025 8:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भिलाई नगर, 29 जुलाई। नगर निगम भिलाई में निवासरत समस्त नगरिकों के लिए सुनहरा अवसर है । संपत्ति कर जमा करने वालों के लिए वर्तमान में निगम भिलाई द्वारा 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। 5 प्रतिशत छूट की अंतिम तिथि 31 जुलाई को है। अत: जिनका भी संपत्ति कर बकाया है वे अपनी संपत्ति कर जल्द से जल्द जमा कर सकते हैं और चल रहे ऑफर का लाभ ले सकते हैं ।यदि स्वविवरणी अनुसार अपने मकान/ दुकान का क्षेत्रफल का गलत जानकारी दिए हैं तो नगर निगम आकर, टीम के जांच के पूर्व अपना स्वविवरणी सुधार कर लेवे। अन्यथा जांच में गलत जानकारी पाए जाने पर अंतर की राशि का 5 गुना भुगतान करने का प्रावधान है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे