दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 सितंबर। बारिश के मौसम में दुर्ग जिले में मुख्य रूप से 3 तरह की बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है। एक ओर जहां सिलोदा गांव में डायरिया का प्रकोप जारी है। पिछले तीन दिनों से डायरिया के मरीज लगातार मिल रहे हैं। सोमवार को दो और नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य महकमा डायरिया कंट्रोल करने में पूरी ताकत लगा दी है। बावजूद इसके मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर स्वाइन फ्लू का कहर जारी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू के दो नए मामले फिर सामने आए हैं। स्वाइन फ्लू के 12 मरीज भिलाई और रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। स्वाइन फ्लू से दुर्ग जिले में पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इन सबके बीच डेंगू भी कहर बरपा रहा है। सोमवार को डेंगू के 8 नए केस सामने आए हैं। वर्तमान में डेंगू के 10 एक्टिव केस हैं। डॉ. सीबीएस बंजारे जिला सर्विलेंस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम सिलोदा (खपरी) में निषाद पारा संक्रमित क्षेत्र में उल्टी-दस्त के 2 नये मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज को जिला चिकित्सालय दुर्ग रिफर किया गया। दूसरे मरीज को कैम्प में ही चिकित्सकीय उपचार दिया गया।
7 सितंबर से अब तक पिछले तीन दिनों मे ग्राम सिलोदा (खपरी) में उल्टी दस्त के कुल 30 मरीजों में से 10 मरीज विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं। शेष 20 मरीजों का घर पर चिकित्सकीय उपचार लेकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है एवं 24 घंटे स्वास्थ्य केन्द्रों में ड्यूटी लगायी गयी है। काम्बेट टीम द्वारा घरों का भ्रमण, ओ.आर.एस. पैकेट, जिंक, मैट्रोनिडाजोल टैबलेट वितरित किये गये। दुर्ग शहर के ऋषभ नगर तथा कसारीडीह में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज मिले है। इन्हें इलाज के लिए सेक्टर 9 तथा ब्राम हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट कराया गया है।
दुर्ग जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 29 मामले सामने आ चुके हैं। पांच मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 12 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सबसे ज्यादा 6 मरीज एम्स रायपुर में एडमिट है। जिले में डेंगू धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू के मरीज सेक्टर 10, संतोषी पारा, सेक्टर 2, शंकर नगर, डगनिया पाटन तथा रिसाली में मिले हैं। वर्तमान में डेंगू के कुल 10 एक्टिव केस है। वही 8 मरीज विभिन्न अस्पताल में भर्ती है। इनमें से 3-3 तथा शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में 2 मरीज इलाज करा रहे हैं।