दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल में सोमवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में भाजपा, कांग्रेस एवं आम जनमानस सम्मिलित हुए। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महेश वर्मा, ओमप्रकाश जोशी, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, अनुज शर्मा, रिकेश सेन, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, पूर्व विधायक गौरी शंकर अग्रवाल, लाभचंद बाफना, सांवलाराम डहरे, प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, नीरज पाल, चंद्रिका चंद्राकर, रविशंकर सिंह, चन्नी वर्मा, लोकसभा सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्वर्गीय श्याम पांडेय को श्रद्धांजलि दी।
उपस्थित नेताओं ने कहा कि विगत डेढ़ वर्षों से अपने पिता की सेवा कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय एवं उनके भाई राकेश पांडेय ने वास्तविक जीवन में चरितार्थ किया है। श्रद्धांजलि देने वालों में चतुर्भुज राठी, कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकर, डॉ. राहुल गुलाटी, राजेंद्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, दिनेश देवांगन, कांतिलाल जैन, डॉ. देवनारायण तांडी, प्रवीण बाघमार, सतीश समर्थ, राजा महोबिया, दीपक चोपड़ा, प्रेम साहू, विजेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, संतोष सिंह, भूषण अग्रवाल, जितेंद्र यादव, गिरीश साहू, लिमन साहू, खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू, गौरव शर्मा, राहुल दीवान, पार्षद नरेंद्र बंजारे, चंद्रशेखर चंद्राकर, राकेश सेन, गुलाब वर्मा, जग्गी शर्मा, मनीष साहू, अजीत वैद्य, शिवेंद्र परिहार, संदीप जैन, डॉ. शरद अग्रवाल, संध्या परगनिया, तुलसी साहू, मदन जैन, मनीष चंद्राकर शािमल थे।