धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 जनवरी। कांग्रेस ने इन दिनों मनरेगा बचाओ संग्राम छेड़ रखा है। जिसके तहत पीसीसी चीफ़ दीपक बैज की अगुआई में कांग्रेसी नेताओं ने कुरुद विधानसभा के मेघा से पांच गाँव की पदयात्रा कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और राज्य सरकार के दो साल की नाकामयाबी से जनता जनार्दन को अवगत कराया।
मंगलवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत महानदी के तट पर बसे गौरव ग्राम मेघा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत जीराम जी कर दिया है, यह महात्मा गांधी की सोच को खत्म करने की कोशिश है। मनरेगा संविधान के आर्टिकल 21 से मिलने वाली अधिकारों पर आधारित गारंटी थी, पर नए फ्रेमवर्क ने इसे एक कंडीशनल केंद्र द्वारा कंट्रोल की जाने वाली स्कीम में बदल दिया है। पहले इस योजना के लिए 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती थी, अब इसमें 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को देनी होगी, वित्तीय संकट से जूझ रही राज्य सरकारों पर बोझ डालने से आने वाले समय में मनरेगा स्कीम खत्म हो जाएगी। जिससे लोगों को काम मिलना बंद हो जाएगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारणी चन्द्राकर ने बताया कि कारपोरेट घरानों के लिए काम करने वाली भाजपा सरकार ने जानबूझकर मनरेगा में बदलाव कर ऐसा कानून लाया है, जिससे गरीब मजदूरों को काम मिलना बंद हो जाए। मोदी सरकार मजदूरों का रोजगार छीनना चाहती है, मनरेगा बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र में रोजी रोटी में संकट आएगा, मोदी ने सुधार के नाम पर झांसा देकर लोकसभा में एक और बिल पास करके दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी स्कीम मनरेगा को खत्म कर दिया है।
पूर्व विधायक लेखराम साहू ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि पहले किसानों को खाद बीज और अब टोकन नहीं मिल रहा है, घर-घर जाकर अधिकारी धान चेक कर रहे है, ये पहली सरकार है जो किसानों को चोर समझ रही है। नेता अधिकारी सरकारी धान की चोरी कर मुसवा का नाम ले रहे हैं। सरकार की इन नीतियों से गरीब, मजदूर, व्यापारी किसान सब परेशान है कोई खुश नहीं है। इसी तरह अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखते हुए सरकार पर हमला बोला। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेसियों ने मेघा से अरौद, गिरौद, सौंगा और हरदी तक पदयात्रा की। इस दरमियान वे भाजपा सरकार की विफलता और केन्द्र सरकार की मनमानी से लोगों को अवगत कराते रहे। जिसमें मगरलोड, कुरुद, भखारा, सिहावा, नगरी, धमतरी के पार्टी नेता, कार्यकर्ता हाथ में झंडा बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए शामिल हुए।


