धमतरी

कुरुद प्रेस क्लब के मूलचंद अध्यक्ष, धनसिंह बने महासचिव
17-Jan-2026 3:50 PM
कुरुद प्रेस क्लब के मूलचंद अध्यक्ष,  धनसिंह बने महासचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 17 जनवरी। कुरूद प्रेस क्लब की बैठक में आमराय से नये पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें मूलचंद सिन्हा को दूसरी बार अध्यक्ष तथा धनसिंह सेन को महासचिव चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को नेता अधिकारी एवं गणमान्यजनों ने बधाई देते हुए चौथे स्तम्भ के रूप में प्रेस की गरिमा लौटने की बात कही है।

 शुक्रवार को रेस्टहाउस में कुरूद प्रेस क्लब की बैठक हुई, जिसमें नये पदाधिकारियों का चयन प्रस्ताव लाया गया। संगठन में आपसी सौहाद्र एवं भाईचारे की भावना बनाए रखने सर्वसम्मति से मूलचंद सिन्हा को पुन: अध्यक्ष एवं धनसिंह सेन को महासचिव बनाने सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव को बधाई देते हुए संरक्षक कृपाराम यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह टीम पूरी शक्ति के साथ प्रेस क्लब की परंपरा को आगे बढ़ाएगी। पूर्व अध्यक्ष अजय केला ने संगठन की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि वैचारिक सहमति-असहमति लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन हम एक-दूसरे के विरोधी नहीं हो सकते।

पूर्व अध्यक्ष जमाल रिजवी ने एकजुटता का मंत्र देते हुए कहा कि एक और एक दो नहीं, बल्कि ग्यारह की तरह काम कर संस्था को उस मुकाम पर ले जाएं, जहां हर पत्रकार गर्व महसूस करे। पूर्व अध्यक्ष गणेश साहू ने चयन प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन होना बहुत अच्छी बात है।

 

अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा ने कहा कि उनका दूसरा कार्यकाल प्रेस क्लब की आर्थिक तरक्की को समर्पित होगा। क्लब को इतना सक्षम बनाना है कि किसी भी साथी पर कोई मुसीबत आए तो हम उनकी आर्थिक मदद कर सके। महासचिव धनसिंह सेन ने कहा कि क्लब के गरिमा के अनुरूप प्रत्येक सदस्यों का सम्मान होगा। सबको साथ लेकर पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे। बैठक में क्लब के प्रेमलाल साहू, कृपाराम सिन्हा, रविशर्मा, चंदन शर्मा, यशवंत गंजीर, योगेश साहू, दीपक साहू शामिल थे।

क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक अजय चंद्राकर, नपा अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, निरंजन सिन्हा, तारणी चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, शिवप्रताप ठाकुर, नीलम चंद्राकर, ज्योति हरख जैन, महिम शुक्ला, भरत नाहर, भानु चंद्राकर,देवव्रत साहू, तपन चंद्राकर, मंजू प्रमोद साहू, मनीष साहू, डुमेश, मालकराम, कृष्णकांत साहू, रमेश पांडे, मनीष शर्मा आदि ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट