धमतरी

हथकरघा बुनकर प्रशिक्षण की मांग, विधायक से मिली महिलाएं
22-Nov-2025 7:34 PM
हथकरघा बुनकर प्रशिक्षण की मांग, विधायक से मिली महिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 नवंबर। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक की महिलाओं ने विधायक अजय चन्द्राकर से मुलाकात कर हथकरघा बुनकर प्रशिक्षण दिला स्वरोजगार से जोडऩे की मांग उठाई। जिस पर कुरूद विधायक ने फौरन उनके ट्रेनिंग की व्यवस्था करवा दी।

कुरूद विधानसभा अंतर्गत पार्टी निर्देश पर मेघा सेक्टर में काम कर रहे युवा भाजपा नेता लक्ष्मीकांत साहू घनश्याम यादव की अगुआई में ग्राम पंचायत बड़े करेली, सौंगा, हसदा और आसपास गाँव की नंदनी साहू, खेमिन, लिखाबाई, चमेली निषाद, पुष्पलता साहू, नीरा यादव, अंजनी साहू, सुनीता, नमृता, पोषणी साहू आदि महिलाओं ने राजधानी स्थित पूर्व मंत्री के बंगला जाकर विधायक अजय चन्द्राकर को अपनी समस्या बताते हुए स्वरोजगार योजना से जोडऩे की मांग की।

महिला समूह का नेतृत्व कर रहे लक्ष्मीकांत ने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं ने हथकरघा बुनकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में खुद को जोडऩे की मांग रखी। हमारे नेता ने हमेशा से ही वूमेन इम्पावरमेंट को बढ़ावा देने का काम किया है। जिसके चलते कुरूद क्षेत्र में बुनकर क्षेत्र से जुडक़र हजारों महिला और पुरुष स्वरोजगार पा रहे हैं, साथ ही अपने काम से आय अर्जित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने का काम कर रहे हैं।

साथ आई महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में पारंपरिक बुनकारी कार्य की काफी संभावनाएँ हैं, लेकिन उनके आस पास व्यवस्थित प्रशिक्षण और संसाधनों के अभाव में वे इस कला को रोजगार से नहीं जोड़ पा रही हैं।

विधायक से आश्वासन पाकर गदगद हुई महिलाओं का कहना है कि हथकरघा आधारित प्रशिक्षण मिलने से न केवल स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे हम जैसी नारी शक्ति में आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिलेगा। यदि सरकार गांवों में प्रशिक्षण केंद्र और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए, तो बड़ी संख्या में महिलाएँ इस क्षेत्र में काम शुरू कर सकती हैं।


अन्य पोस्ट