धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 नवंबर। ग्रामीण और स्कूली खेल प्रतिभाओं को बड़े मंच तक पहुंचाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी द्वारा बुधवार को कुरूद में विकासखण्ड स्तरीय ओपन महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुछ स्कूली छात्राओं के अलावा ग्रामीण महिलाओं के शामिल नहीं होने से इस आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कुरुद में 19 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की खेल भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें 9 से 18 एवं 19 से 35 आयु वर्ग की श्रेणियों में खो-खो, रस्साकसी, वॉलीबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती और वेटलिफ्टिंग जैसे खेल के टीम व व्यक्तिगत खेल को शामिल किया गया। लेकिन कुरूद ब्लॉक के 39 हायर सेकेंडरी स्कूल की करीब 300 छात्राओं ने ही इसमें भाग लिया।
जबकि प्रशासन बड़े दावों के साथ इस आयोजन को महिला खेल सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताता रहा है। इसके बावजूद ब्लॉक स्तर के इस आयोजन में खेल से जुड़ी बाहरी महिलाओं ने भाग नहीं लिया। जिसको लेकर खेलो इंडिया अभियान की जमीनी हकीकत पर भी सवाल उठने लगे हैं।
खेल में रुचि रखने वाले जानकर लोगों का कहना है कि खेलो इंडिया का उद्देश्य ग्रामीण और स्कूली प्रतिभाओं को बड़े मंच तक पहुंचाना। लेकिन कुरूद जैसे खेल समृद्ध ब्लॉक में इतनी कम भागीदारी साफ दिखाती है कि या तो गांवों तक सूचना नहीं पहुंचाई गई या फिर जिला खेल अधिकारी और विभाग ने आयोजन को लेकर संजीदगी नहीं दिखाई।
इस बारे में बीईओ सीके साहू ने बताया कि ब्लॉक के 39 हायर सेकेंडरी स्कूल जिसमें 75 फीसदी गाँव की करीब 300 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। किसानी कार्य में व्यस्त एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण महिलाएँ शायद नहीं पहुंच सकी, लेकिन कॉलेज की छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया है।
उन्होंने बैडमिंटन हाल, मैदान, पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने नगरपालिका का आभार जताते हुए कहा कि खिलाडिय़ों के लिए मेडिकल एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा शिक्षा अधिकारी प्रतिभा ध्रुव, ओपी साहू विकासखंड खेल प्रभारी, जेपी देव, खिलेंद्र साहू, विकास ठाकुर आदि ने खेल स्पर्धा को सफल बनाने में योगदान दिया है।


