धमतरी
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
कुरुद, 16 नवंबर। भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष एक ही दिन में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। पहले उन्होंने धान खरीदी केंद्र में पूजा-अर्चना कर धान खरीदी कार्य की शुरुआत की, फिर तहसील आदिवासी समाज द्वारा आयोजित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। तत्पश्चात आत्मानंद स्कूल में आयोजित बाल मेला में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।
भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने 15 नवम्बर को उप मंडी में सरकारी धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी। यह किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे किसानों को उचित मूल्य और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा। इस मौके पर रामस्वरूप साहू, गिरिराज सोन, रामगोपाल देवांगन, भूपेश्वरी चंदेल, गोविंद राजपूत, बिजवार साहू, दिनेश साहू, मोहन हरदेल, खिलाराम, तरुण साहू, लीला निषाद आदि किसान उपस्थित थे।
यहां से अध्यक्ष का काफिला तहसील आदिवासी समाज भखारा द्वारा आयोजित भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में पहुंचा। जहां श्रीमती जैन ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन यात्रा, संघर्ष और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के अधिकारों, स्वाभिमान और संस्कृति की रक्षा के लिए अमूल्य त्याग किया, जो आज भी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, रामकृष्ण नेताम, विष्णु साहू, हितेन्द्र साहू, अविनाश गौर, सुदर्शन चंदेल,रामगोपाल देवांगन, ठाकुरराम,सोरी, रामप्रसाद, मोतीलाल, ईश्वर कँवर, धर्मेन्द्र ध्रुव, सुखी ठाकुर, गणेश साहू, सुजान सिंह, सेवक ध्रुव, रामसेवक कँवर, होलाराम ध्रुव, सुग्रीव नेताम, संतोष नगारची,रामनारायण नगारची,कुलेश्वर, सुमन ध्रुव, मेनका, गूंजा नेताम, दिलीप, दुष्यंत आदि उपस्थित थे। इसी तरह सेजेस भखारा के बाल मेला में नपं अध्यक्ष ज्योति जैन शामिल हुईं। उन्होंने बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और स्टॉलों का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, सीखने की भावना और सामाजिक जुड़ाव बढ़ाते हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय योगदान देते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाल मेला में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे और बच्चों की प्रतिभा एवं मेहनत की सराहना की।


