धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 सितंबर। अपने निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने बड़ी करेली एवं भेंड्री का निरक्षण किया। उनके आने की खबर पर कलेक्टर अविनाश मिश्रा अपने अधिनस्थ अधिकारियों की फौज के साथ पहले से ही मौके पर मौजूद थे। विधायक ने हैलीपैड एवं मंचीय व्यवस्था को लेकर अब तक की तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यकत निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि कुरुद विधानसभा अंतर्गत मगरलोड जनपद के ग्राम पंचायत बड़ी करेली में 23 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी सदन का शुभारंभ करने आ रहे हैं। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन युध्द स्तर पर तैयारी में जुटा है। बताया गया है कि इस शासकीय कार्यक्रम में आ रहे सीएम साय कुरुद की कई बडी़ परियोजना का लोकार्पण भूमिपूजन भी करेंगे। लेकिन इस सब के बावजूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी नेताओं में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पहले जैसा उत्साह और सक्रियता नजऱ नहीं आ रही है।
इस तरह की बातों को खारिज करने पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर खुद करेली पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ भेन्ड्री में बने हेलीपैड और उपमंडी करली में बने सभा स्थल का जायजा लिया। श्री चन्द्राकर ने मंच, माला, माईक व्यवस्था, वीआईपी और आम नागरिकों के बैठक स्थल, प्रवेश एवं निकासी द्वार, वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, मीणा डेमु साहू, राजेश साहू, श्याम साहू, कल्याण सिंह राजपूत को समझाया कि यह शासकीय कार्यक्रम है, सारी व्यवस्था प्रशासन कर रहा है। हमारे प्रदेश के मुखिया का हमें जोरदार स्वागत करना है।
इस अवसर पर भूपेंद्र चन्द्राकर, टीकाराम कंवर, होरीलाल साहू, खेमलता, मुकेश, हेमंत, छबिराम साहू, प्रीतराम देवांगन, तोरण अनेश्वरी, देवेंद्र पाल एसडीएम नभसिंह, कोसले, एसडीओपी रागनी मिश्रा सहित सारे अधिकारी एंव पार्टी नेता मौजूद थे।


