धमतरी

कांग्रेसी पार्षदों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
19-Sep-2025 9:51 PM
 कांग्रेसी पार्षदों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 19 सितंबर। नगर पालिका कुरुद में सत्तापक्ष पर पारित प्रस्ताव के साथ छेड़छाड़ और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने अपने संख्या बल का दम दिखाते हुए, सीएमओ को ज्ञापन सौंप आंदोलन की चेतावनी दी है।

 नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष डुमेश साहू ने कहा कि परिषद की बैठक में निर्णय हमेशा जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों के विचार विमर्श के बाद लिया जाता है। लेकिन बैठक के बाद लिये गये निर्णय एवं सत्यप्रतिलिपि में काफी भिन्नता होती है।

वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू एवं रजत चंद्राकर ने कहा कि नगर में पहली बार ऐसा हो रहा है कि परिषद में निर्णय कुछ और लिया गया और लिखा कुछ और गया है। 11 अप्रैल 2025 को परिषद् की साधारण सम्मिलन में विषय क्रमांक 8 में नया नगर पालिका भवन को पूर्ण सुविधायुक्त बनाने शासन से राशि और जमीन मांग किये जाने के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया था। जिसमें पुराने नगर पंचायत भवन को तोडऩा, सामने के चार दुकानों को हटाना या शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण करना जैसे विषय हैं।

 उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि ऐसे भर्राशाही नहीं चलेगी, इसमें सुधार नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे। पार्षद मंजू साहू, उत्तम साहू, राखी चंद्राकर, अर्जुन ध्रुव ने भी हां में हां मिलाई। इस बारे में मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विपक्षी पार्षदों का विरोध नगर हित में नहीं है, परिषद की प्राथमिकता नगरहित में निहित होती है, परिषद के निर्णय में छेड़छाड़ का आरोप बेबुनियाद है, हमने नगर को सुन्दर स्वरूप देने एवं राजस्व वृद्धि के लिए उसमें थोड़ा विस्तार किया है। इसमें किसी तरक्की पंसद व्यक्ति को क्या आपत्ति होनी चाहिए।


अन्य पोस्ट