धमतरी

आजीविका गतिविधियों पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला
14-Jul-2024 4:31 PM
आजीविका गतिविधियों पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 14 जुलाई।  मटियाबाहरा में वन संसाधन एवं आजीविका गतिविधियों पर केन्द्रीत प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान में कार्यरत तकनीकी सहायक, पीआरपी, खोज संस्था, प्रदान संस्था, प्रेरक संस्था, आदिवासी विकास विभाग, वन विभाग, रेंजर एवं बीटगार्ड, जनपद पंचायत मगरलोड एवं नगरी, लाईलीहुड कालेज, बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी, कृषि विभाग, बीआरएलएफ, एग्रोकेट सोसायटी मुख्य रूप से प्रशिक्षण के प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। 

सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने वन आाधारित संसाधन एवं आजीविका गतिविधियों का विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था समन्वय बनाकर वन संसाधन अधिकार पर कार्य करना सुनिश्चित करें और अपने विभागीय योजनाओं को किस प्रकार से परिलक्षित करें ताकि वन आधारित संसाधन एवं आजीविका का संवर्धन आसानी से किया जा सके। उन्होंने जनमन मॉडल बसाहटों में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पर मगरलोड विकासखंड के भंडारवाड़ी, बोदलबाहरा एवं कल्लेमेटा में वन संसाधन प्रबंधन समिति के साथ योजना से जुड़े विभागों को बैठक करने कहा गया।

वन विभाग द्वारा वनोपज के समर्थन मूल्य व बाजार मूल्य का तुलनात्मक विवरण के साथ बताया गया कि जनवरी से दिसंबर माह तक होने वाले सभी वनोपज जैसे-आंवला, हर्रा, बेहड़ा, महुआ, ईमली, तेंदूपत्ता, फुटु, बोड़ा, टोरी, माहुल पत्ता, तिखुर जो वनोपज आधरित है का विक्रय हेतु जानकारी दिया गया। ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगार युवक-युवतियों एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है को विभिन्न ट्रेडों में आवासीय नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

महिला सिलाई प्रशिक्षण, रूई का खिलौना बनाने का प्रशिक्षण, पापड़ आचार एवं मसाला पाउडर, बकरी पालन, रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रिक मोटर रिवांडिंग एवं रिपेयरिंग सर्विस, एल.एम.व्ही. मोटर ड्राइवर, पाली हाउस एवं शेड नेट खेती, मछलीपालन, वाणिज्यिक फूलों की खेती, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मीं कम्पोस्ट निर्माण, मुर्गी पालन, एफएलसीआरपी के लिए वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम, मोबाईल फोन रिपेयरिंग एवं सेवा, फास्ट फूड स्टाल उद्यमी, सामान्य उद्यमिता कार्यक्रम, सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती, मशरूम उत्पादन, फोटो फ्रेमिंग लेमिनेशन एवं स्क्रीन प्रिंटिंग, प्लंबिंग एवं सेनेटरी कार्य आदि के लिए  बैंक पासबुक की छाया प्रति, चार पासपोर्ट साईज की फोटोग्राफ दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा।


अन्य पोस्ट