धमतरी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरुद, 13 जुलाई। विगत 25 वर्षों से जारी परम्परा को कायम रखते हुए सावन महोत्सव मे बोल बम सेवा समिति कुरूद के बैनर तले इस बार भी 250 काँवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कुरुद में नपंअध्यक्ष ने एवं राजधानी में विधायक ने कांवडिय़ों को भगवा गमछा पहनाकर बिदा किया।
रजत जयंती वर्ष पर बोल बम सेवा समिति ने इस बार दो बसों में 100 एवं 150 कांवरियों को ट्रेन से झारखंड स्थित देवघर बाबाधाम रवाना किया। शनिवार को चंडी मंदिर, जलेश्वर महादेव परिसर मे नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने पुजा अर्चना कर तथा रायपुर में विधायक अजय चन्द्राकर ने कांवरियों को भगवा गमछा पहनाकर रवाना किया। साथ ही सभी सदस्यों को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष भानू चन्द्राकर ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र के अमीर-गरीब सदस्यों की टोली संस्था सदस्य के रूप मे बाबा धाम की यात्रा में शामिल होते हैं। इसके लिए समिति द्वारा ट्रेन में आरक्षण, होटल और रास्ते मे रूकने की व्यवस्था एवं भोजन नास्ते का इंतजाम पहले ही कर लिया जाता है।
रायपुर से 18 घंटे के सफऱ पश्चात झारखंड जसीडीह स्टेशन मे सभी कांवरियों के लिए बस का इंतजाम रहता है जहां से देवघर बाबाधाम के में होटल में समान रखकर सुल्तानगंज-गंगा नदी (बिहार) के लिए प्रस्थान करते है। रास्ते में सेवक सदस्य भोजन का इंतजाम पहले से किये रहते है। सावन के पहले सोमवार को गंगा नदी मे स्नान कर वहाँ से जल लेकर काँवरिया बाबाधाम के लिए 105 किमी. पैदल यात्रा प्रारंभ करते है। तीन दिनों की काँवर यात्रा के पश्चात सभी लोग देवघर पंहुचते है। वहाँ अलग अलग टोलियों मे बंटकर मंदिर मे काँवर में लाये लोटे का जल चढ़ाकर ज्योतिलिंग बाबा बैजनाथ और मैया पार्वती जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।