धमतरी

जवानों ने रोपे पौधे, संरक्षण का संकल्प
10-Jul-2024 4:56 PM
जवानों ने रोपे पौधे, संरक्षण का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 जुलाई।
पुलिस ने पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए थाना परिसर में छायादार और फलदार पौधों का रोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया। 
बुधवार को थाना परिसर कुरुद में खाकी वर्दी वालों ने जीवन में हरियाली का महत्व समझाने जाम, सीताफल,आंवला, आम आदि प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। टीआई अरुण साहू ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में हमें वाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधरोपण के सहारे धरती को हरा-भरा बनाना होगा। तभी हमारी आने वाली पीढ़ी सुखमय जीवन व्यतीत कर सकती है। 

इस दौरान एसआई रविंद्र साहू, एएसआई पीएन ध्रुव, कमिल चंद सोरी, हेमंत ध्रुव, सुरेश नन्द, हवलदार राजेश चन्द्राकर, राम सेवक आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट