धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 जून। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन एबीईओ चन्द्रकुमार साहू, विद्यालय समिति उपाध्यक्ष योगेश चंद्राकर, प्राचार्य देवलाल यादव के आतिथ्य में हुआ।
दस दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री साहू ने बच्चों के अधिगम के आधुनिक तकनीक का जिक्र करते हुए सभी शिक्षकों को चुनौती के लिए तैयार रहने की सलाह दी।
प्राचार्य श्री यादव ने कहा विद्यालय में शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच आपसी समन्वय हो तो किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यशाला प्रभारी मंजिता ठाकुर ने प्रत्येक कार्य दिवस की रूपरेखा तैयार की। शिक्षकों के द्वारा विभिन्न विषयों से संदर्भित जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत कक्षा प्रबंध, सीखने की योग्यता का विकास, भाषा शिक्षण का महत्व, नई शिक्षा नीति, शिक्षण विधियाँ, शिक्षण में नवाचार, शिक्षा का सामाजिक महत्व, शिक्षा में विद्यार्थियों एवं शिक्षक के मध्य अन्त:क्रिया, शिक्षण में सहायक सामग्री का प्रयोग, शिक्षण में खेल का महत्व, संगीत एवं नृत्य की शिक्षा का महत्व आदि विषयों पर विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। कार्यशाला में पावर पाइंट के साथ ही शिक्षण सहायक सामग्री एवं विभिन्न मॉडल का प्रयोग किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक चंद्रिका मांझी, रामनारायण चंद्राकर, हेमंत सोनी, देवीचंद चंद्राकर, सोमनाथ साहू, गौरव काढ़े, गौरव गुप्ता, मोहित गेडाम, गीतांजली जाडोन, प्रमोद साहू, प्रितेश साहू, केआर ज्योति आदि उपस्थित थे।


