धमतरी

बुजुर्ग की हत्या, आधा दर्जन संदिग्ध हिरासत में
15-Jun-2022 2:52 PM
बुजुर्ग की हत्या, आधा दर्जन संदिग्ध हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 15 जून। श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लाए एक बुजुर्ग के शव पर चोट के निशान देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर की। मामला संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेजवाया था। आज आई पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आने पर पुलिस एवं एफएसएल व डॉग स्च्ॉड की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत लिया गया है।

गौरतलब है कि  कुरुद थानांतर्गत झुरानवागांव में 13-14 जून की दरम्यानी रात सत्तूराम देवदास (60) की घर में मौत हो गई। मंगलवार सुबह घरवालों ने बिस्तर पर उसे मरा देख सामान्य मौत समझ परिजन उनके शव को अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट ले गए। श्मशान घाट में मृतक के पहने हुए कपड़ों को निकाला गया, तो शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले, जिसे देख अंतिम संस्कार में गए लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कुरूद थाने में दी।

 मौके पर पहुंचे एसडीओपी अभिषेक केसरी, टीआई प्रणाली वैद्य ने श्मशान घाट से शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने का सन्देह जाहिर किया है।

  बुधवार को सुबह से ही झुरानवागांव में पुलिस टीम पहुंची है। मौके पर एएसपी निवेदिता पॉल, एसडीओपी श्री केसरी, टीआई प्रणाली, के अलावा रायपुर से फारेंसिग एवं डॉग स्च्ॉयड की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया गया है कि घटना वाली रात मृतक घर पर अकेला था, परिजन रिश्तेदार के यहां किसी मांगलिक कार्य में गये हुए थे।

पुलिस के मुताबिक करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट