धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 जून। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत राज्य शिक्षा कार्यालय रायपुर द्वारा कुरुद विकासखंड की सभी शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क वितरण हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है।
नया शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले कुरुद विकासखण्ड के 184 प्राथमिक शाला 118 माध्यमिक विद्यालय तथा 52 हाई हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत करीब 22000 विद्यार्थियों को प्रदान करने बीआरसी भवन कुरुद से पुस्तकें विद्यालयों को दिया जा रहा है। बीआरसीसी राजेश पाण्डेय ने बताया कि समग्र शिक्षा रायपुर से कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराया गया है जिसका वितरण ब्लॉक मुख्यालय में किया जा रहा है।
सभी विषयों और सभी कक्षा हेतु भेजी गई इन पुस्तकों में अलग-अलग विषयो की वर्क शीट बुक तथा लायब्रेरी बुक है जिनकी संख्या लगभग 22000 के आस पास है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि 16 जून के पूर्व समस्त विद्यालय को पुस्तके प्रदान कर दी जाएगी। मुख्यालय से स्कूलों तक पुस्तकंे पहुंचाने हेतु किसी भी प्रकार के बजट की व्यवस्था नहीं होने के कारण ब्लॉक मुख्यालय से स्कूलों तक ले जाने हेतु संस्था प्रमुखों को निर्देशित कर दिया गया है। वे अपनी सुविधानुसार पुस्तकों को स्कूल ले जा रहे है। अभी तक हाई/हायर सेकेंडरी तथा माध्यमिक शाला को पुस्तको का वितरण किया जा चुका है। प्राथमिक शालाओं में 16 जून तक वितरण करने की योजना है।


