धमतरी

औषधीय पेड़ काटकर बनाई 4 झोपड़ी, 10 हेक्टेयर जमीन पर बेजा कब्जा, 17 गिरफ्तार
13-Jun-2022 2:59 PM
औषधीय पेड़ काटकर बनाई 4 झोपड़ी, 10 हेक्टेयर जमीन पर बेजा कब्जा, 17 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जून।
आरक्षित वनों की कटाई कर जंगल में अवैध कब्जा करने वाले 17 लोगों पर बेदखली कार्रवाई की गई है। सभी को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
केरेगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत केरेगांव बीट के आरक्षित वन क्षेत्र क्रमांक-125 में कुछ दिन पहले ग्राम ब्राम्हणबाहरा के ग्रामीणों ने हरे भरे पौधों को काट व जलाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। यह बात उच्चाधिकारियों तक पहुंची, तब तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को आरक्षित वनक्षेत्र से बेदखल कर दिया। सभी केरेगांव रेंज के ब्राह्मणबाहरा के पास जंगल की 10 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण हो गया था। जंगल में औषधीय पेड़-पौधे को नष्ट किया गया। कुछ लोग 4 झोपड़ी बनाकर रहने लगे। वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई तो ग्रामीणों ने विरोध किया। इसके बाद 6 महिला सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जेल भेजा है।

सभी 17 आरोपियों को भेजा जेल
वन विभाग के मुताबिक केरेगांव बीट के आरक्षित वनक्षेत्र क्रमांक 125 से ब्राह्मणबाहरा निवासी आनंदी राम, नरेश कुमार, झंगलू राम, दयाराम, दिनेश, घनश्याम, संतराम, अशोक कुमार, सगराम, सेवकराम, मंगतुला बाई, देवकी, द्रोपती, मालती, प्रमिला, कृपाराम और सरस बाई को गिरफ्तार किया।

वन अधिनियम के तहत कार्रवाई
11 जून को वन विभाग ने वनक्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया? था। इसके बाद 17 आरोपियों पर 1927 की धारा 26 (1) ख, ग, घ, ड़, च, ज और लोक संपत्ति पर हानि निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 एवं 1(1) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 नगरी में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट